नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विदर्भ के विरुद्ध आगामी रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मुंबई टीम में शामिल किया गया है। मुंबई ने कोलकाता में खेले गए क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 152 रन से हराया था। सेमीफाइनल 17 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला जाएगा। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को चौंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है जो यात्रा नहीं करेंगे। वहीं पहले सेमीफाइनल में गुजरात का सामना केरल से होगा। यह टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।
प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी
यशस्वी को चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी, लेकिन अंतिम सूची में उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया गया। यशस्वी जायसवाल ने इस सत्र में एकमात्र रणजी मैच जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध मैच खेला था, जिसमें वह चार और 26 रन ही बना सके और मुंबई को अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी ने 43.44 की औसत से 391 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। टीम का सिलेक्शन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने किया। जिसमें अध्यक्ष संजय पाटिल, रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी शामिल थे। पिछले सीजन भी अंतिम चरण में मुंबई और विदर्भ के बीच टक्कर हुई थी।
सेमीफाइनल के लिए मुंबई टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।
चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती। नॉन ट्रैवलिंग सब्टीट्यूटरू यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे