मीरजापुर (रविन्द्र कुमार जायसवाल)। नगर के सिटी ब्लाक में शुक्रवार को इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट सोसायटी द्वारा अपने स्तर से जिले के उपचार पर चल रहे 101 टीबी मरीजों को द्वितीय चक्र का पोषण पोटली का वितरण एवं जिले की पावरलिफ्टिंग एवं वॉलीबॉल खेल क्षेत्र में नेशनल स्तर तक कई मेडल विजेता खिलाड़ी रेणूका गौतम को सम्मानित करने का कार्यक्रम, विकास खंड कार्यालय सिटी ब्लॉक सभागार कक्ष में मुख्य अतिथि दिलीप कुमार सोनकर, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण मीरजापुर की उपस्थिति में किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में टीबी मरीजों के स्वास्थ्य लाभ क्षेत्र में सहयोग दे रही संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि जनपद में सरकार के साथ-साथ जनमानस कल्याण हेतु सम्मानित जनों के भी पहल की आवश्यकता है, साथ ही साथ द्वारा निदेशक महोदय द्वारा तमाम अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से कहा गया कि सरकारी स्तर से व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक की बहुत सारी योजनाएं संचालित हैं, आवश्यकता प्रद को लाभ लेना चाहिए।
वहीं क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा सभागार कक्ष में मौजूद सभी व्यक्तियों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों की जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी स्तर से इलाज हेतु उपलब्ध सुविधाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई, तथा यह भी बताया गया कि अब टीबी के मरीजों को शासन स्तर से ₹1000 प्रतिमाह जिले में मरीजों के खाते में क्षय विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।
यादव द्वारा मरीजों से यह भी अपील की गई थी आप सभी नियमित दवा सेवन करके शीघ्र स्वस्थ होकर अपने आसपास के लोगों को लक्षण प्रभावित पाने की स्थिति में उन्हें नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच इलाज सुविधा हेतु पहुंचाने मैं मदद करें, जिससे कि माननीय प्रधानमंत्री जी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार स्थिति में हम सभी देख सकें।
कार्यक्रम के अंत में नरायनपुर ब्लॉक की रहने वाली, मां बाप के स्वर्गवासी होने एवं आर्थिक अभाव में जीवन यापन करने को बाध्य, अपने मजबूत हौसले के बल पर जिले से लेकर प्रदेश/नेशनल स्तर पर पावरलिफ्टिंग एवं वॉलीबॉल खेल में अनेकों गोल्ड मेडल, सिल्वर, ब्रांज विजेता खिलाड़ी कुमारी रेणुका गौतम को कछवा क्रिश्चियन अस्पताल द्वारा उपलब्ध ट्रैकसूट भेंट किया गया साथ ही टीबी विभाग के सतीश शंकर यादव, पंकज सिंह, अवध बिहारी कुशवाहा, सावित्री, के साथ साथ कछवा क्रिश्चियन अस्पताल वह कछवा क्षेत्र के डाक्टर पंधारी यादव द्वारा कुल एकत्र 5,100/- रुपए की धनराशि रेणुका गौतम को भेंट किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जिले के स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ डॉ अवधेश कुमार, नवनीत कुमार सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, विनोद कुमार, डाक्टर हनीश, प्रतीक, मनभावन, आकाश, नीरज, रेनील डासन, संतोष आदि उपस्थित रहे।