Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जमीन अधिग्रहण मामले में भाकियू ने किसानों को दिया समर्थन

sv news


मीरजापुर (विरेन्द्र कुमार जायसवाल)। धौरूपुर में किसानों की जमीन अधिग्रहण मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी राकेश सिंह टिकैत ने आज मीरजापुर पहुंचकर किसानों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने किसानों को एकजुट रहने और अपनी जमीन की रक्षा करने का आह्वान किया।

चौधरी राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन अधिग्रहण के मामले में सरकार की मंशा गलत है। उन्होंने कहा कि किसानों को एकजुट रहना होगा और अपनी जमीन की रक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की जमीन औने-पौने दामों पर छीनी जा रही है, जो सरासर गलत है।

उन्होंने किसानों से कहा कि आप लोग एक रहो और किसी की जमीन नहीं लेने दें। उन्होंने कहा कि सरकार से लड़ाई लड़नी पड़े तो लड़ेंगे, लेकिन किसानों की जमीन किसी कीमत पर नहीं जाने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पांच लोगों पर नजर रखने की जरूरत है, खासकर ग्राम प्रधान पर, जो सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण करने पर सबसे पहले अपना हस्ताक्षर करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad