प्रयागराज (राजेश सिंह)। आईईआरटी संस्थान के डिप्लोमा छात्रों के के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया गया। साक्षात्कार के बाद मारुति सुजुकी कंपनी के द्वारा 34 छात्र डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चार लाख 75 हजार रुपए प्रति वर्ष के पैकेज पर चयनित किए गए। चयन किए गाए छात्रों में अविनाश, अभिषेक गुप्ता, आंशी मौर्या, आयुष तिवारी, ज्ञानदीप कुश्वाहा, मनीष सिंह, मो. सुफियान, राघवेंद्र पांडेय, रोहित कुमार यादव और स्वाति पटेल का ऑटो मोबाइल ब्रांच में चयन हुआ है।
वहीं अरविंद गोंड, रितेश सिंह, शरद त्रिपाठी, सुमित गुप्ता, तन्नू यादव, अभिनीत चौधरी, रितेश प्रजापति, सौरभ राय, स्वतंत्र मौर्य, विश्वजीत निषाद, अभिषेक भारती, आदर्श, दिलीप चौहान, नीरज यादव, निलेश दुबे, प्रकाश भारतीय, सागर सिंह, स्वीटी, उत्कर्ष सिंह, अमित मौर्य, देव कुमार, गुलशन यादव और लवकुश यादव का मैकेनिकल इंजीनियरिंग में हुआ है।
संस्थान के संस्थान के निदेशक डॉ. विमल मिश्रा, प्रशिक्षण व सेवा योजना अधिकारी संजीव प्रताप सिंह और डीन उमाशंकर वर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र संयोजक अवनीश कुमार, शुभम गुप्ता व शौर्य प्रताप सिंह ने अतिथियों को कैंपस चयन में सहयोग प्रदान किया।