नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा बताया था। उनके इस बयान पर देश भर में विवाद दखने को मिला। कांग्रेस ने उनसे अपने ट्वीट को हटाने को कहा। बीजेपी भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में पीछे नहीं रही।
इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता ने एक बार बीजेपी को निशाने पर लिया। शमा ने मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर बीजेपी से सवाल किया। कंगना का ये ट्वीट उस समय है जब उन्होंने अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत नहीं की थी। हालांकि, कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया है।
शमा ने कंगना के ट्वीट को किया शेयर
बता दें कि रोहित शर्मा पर किए गए भद्दे कमेंट के बाद शुरू हुए विवाद के बाद भी शमा मोहम्मद पीछे हटते नहीं दिख रही हैं। उन्होंने अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत का एक पुरान एक्स पोस्ट साझा कर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से सवाल किया। उन्होंने कहा कि मनसुख जी अब आप कंगना रनौत के बारे में क्या कहेंगे?
एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने 2021 में रोहित शर्मा को लेकर एक विवादित पोस्ट किया था। अपने उस पोस्ट में कंगना ने क्रिकेटर पर श्धोबी का कुत्ता, न घर का ना घाट काश् कहते हुए तंज कसा था। इसके साथ ही कंगना ने रोहित शर्मा के एक पोस्ट पर विवादित टिप्पणी की थी। उसी पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शमा मोहम्मद ने शेयर किया और सवाल किए।
खेल मंत्री ने शमा के बयान को बताया शर्मनाक
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस प्रवक्ता पर निशाना साधा है। उन्होंने शमा मोहम्मद के बयान को शर्मनाक बताया है। मंडाविया ने एक्स पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि इन पार्टियों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां, जिसमें बॉडी शेमिंग और टीम में एथलीट की जगह पर सवाल उठाना शामिल है, न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है। ऐसी टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं जो वे वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं।
कांग्रेस नेता ने की थी अभद्र टिप्पणी
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने अपने एक एक्स पोस्ट में लिखा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है, निश्चित रूप से वे भारत के अभी तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं। शमा मोहम्मद के इस पोस्ट पर बीजेपी निशाना साधा। बाद में कांग्रेस ने शमा से अपना पोस्ट हटाने की बात कही। कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया।