Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जॉर्जिया की तूफानी पारी, यूपी के रिकॉर्ड स्कोर के सामने आरसीबी हुई ढेर, प्लेऑफ की

sv news

लखनऊ। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी यूपी वॉरियर्स ने अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में ऐतिहासिक बल्लेबाजी की और विदाई मैच में रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरू को 12 रनों से हरा दिया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लीग का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 225 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 213 रन ही बना सकी। इसी के साथ आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

एक के बाद एक तीन हार से बौखलायी मेजबानों के तेवर बदले नजर आए और रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। लीग में अभी तक यह किसी भी टीम की ओर से बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। वॉरियर्स के लिए जार्जिया वॉल जरूर शतक से चूक गईं, लेकिन उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आखिरी लीग मैच में मौजूद 10 हजार दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

शतक से चूकीं जॉर्जिया

महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स का प्रदर्शन अभी तक औसत से भी नीचे रहा है। वॉरियर्स अपने घर में लगातार दो मैच गंवा चुकी है। शनिवार को आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। ग्रेस हैरिस (39) जार्जिया वॉल (नाबाद 99) ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ सात ओवर में 77 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

हैरिस सात चौके और एक छक्के लगाकर आक्रमक अंदाज में पारी को बढ़ा रही थईं, मगर वह रन आउट हो गईं। इसके बाद आईं किरण नवगिरे (46) ने क्रीज पर पहुंचते ही शानदार चौका जड़कर खाता खोला। वहीं, वाल ने लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वॉल को पारी की अंतिम गेंद पर शतक पूरा करने के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन वह एक ही रन बना सकीं।

आरसीबी ने लड़ी लड़ाई

विशाल स्कोर को हासिल करने के लिए आरसीबी को कुछ अलग करना था और उसने इसकी कोशिश भी की। ये टीम भी काफी आक्रामक अंदाज में खेली, लेकिन लगातार गिरते विकेटों के कारण टारगेट तक नहीं पहुंच सकी। हालांकि, उसको पहला झटका जल्दी लग गया था। कप्तान मंधाना सिर्फ चार रन बनाकर ही आउट हो गईं। एस मेघना और एलिस पेरी ने फिर आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश की। मेघना 12 गेंदों पर 27 और पेरी 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गईं।

राघवी बिष्ट 14 रन ही बना सकीं। ऋचा घोष ने एक बार फिर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की और ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों पर 69 रन बनाए जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे। लेकिन उनके जाने के बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। कनिका आहूजा आठ, जॉर्जिया वारेहम 17, चार्ली डीन नौ, स्नेह राणा 26 और रेणुका सिंह एक रन ही बना सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad