नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया की नजर चौंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीतने पर होगी, लेकिन न्यूजीलैंड से टीम का सामना होना है और श्कीवियोंश् को हल्के में बिल्कुल नहीं लेना होगा।
ये कोई पहली बार नहीं जब भारत और न्यूजीलैंड का सामना आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में हो रहा है। इससे पहले भी दोनों टीमें फाइनल खेल चुकी है, जिसमें दो बार हुई भिड़ंत में कीवी टीम को ही जीत मिली।
साल 2000 में न्यूजीलैंड की टीम ने चौंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को मात दी थी और अपना पहला आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप में भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब जीता। यानी आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में अभी तक भारत और न्यूजीलैंड दो बार भिड़े हैं और दोनों बार कीवी टीम ने बाजी मारी है। अब ये तीसरी बार है जब भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा फाइनल खेला जाने वाला है।