Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह की बदलेगी जेल

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौशांबी के जिला जेल में निरुद्ध बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह की जेल बदलेगी। इसके साथ ही आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) लजर मसीह के कब्जे से बरामद हथियार को लेकर विदेशी कनेक्शन भी खंगालेगी।

आतंकी संगठन के नेटवर्क के बारे में यूपी से लेकर पंजाब और दिल्ली तक छानबीन की जाएगी। इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल बनाकर संगठन में शामिल सभी लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।

लखनऊ एटीएस को ट्रांसफर हुआ केस

बताया गया है कौशांबी के कोखराज थाने में आतंकी लजर मसीह का केस लखनऊ एटीएस को ट्रांसफर कर दिया गया है। अब एटीएस द्वारा जेल में बंद आतंकी से अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जाएगी। इस आधार पर माना जा रहा है कि आतंकी को कौशांबी से हटाकर लखनऊ जेल भेजा जा सकता है। ताकि उससे सवाल-जवाब करने और बयान दर्ज करने में एटीएस को असुविधा न हो।

आतंकी के लखनऊ जेल में निरुद्ध होने पर दूसरी सुरक्षा एजेंसियां भी उससे पूछताछ करते हुए नेटवर्क में शामिल हैंडलर, मददगार, करीबी और सहयोगियों के बारे में पता लगाती रहेंगी। इस दौरान खालिस्तानी आतंकी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

सभी तथ्यों का पता लगाएगी टीम

एक अधिकारी का कहना है कि मुकदमे की विवेचना आरंभ करते हुए एटीएस की टीम अपने स्तर पर सभी तथ्यों का पता लगाएगी। राहुल काका, हैप्पी पशियां जैसे अन्य आतंकियों से जुड़े नेटवर्क को भी खंगाला जाएगा, जिससे लजर मसीह के संपर्क में रहने वालों का पूरा ब्यौरा जुटाया जा सके।

इसके अलावा पाकिस्तान से कौन-कौन लोग और संगठन के सदस्य ड्रोन के माध्यम से पंजाब में असलहा गिराते हैं, उनके बारे में भी पता लगाया जाएगा। खासकर विदेशी आटोमेटिक पिस्टल, हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर जैसे हथियार की तस्करी करने वाले पूरे नेटवर्क की पड़ताल एटीएस की टीम करने की तैयारी में है।

गिरफ्तारी से पहले आतंकी का पुलिस से हुआ था सामना

गिरफ्तारी से कई दिन पहले ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना दी थी। तब पुलिस जंगल में बने सुरंगनुमा स्थान पर पहुंची थी। वहां एक व्यक्ति बैठा था, जो पुलिस को देखते ही अजीबोगरीब हरकत करने लगा था। वह ठीक से बोल भी नहीं रहा था।

हुलिया और उसकी हरकतों के आधार पर पुलिस उसे विक्षिप्त समझा और फिर वहां से हटा दिया था। मगर आतंकी के पकड़े जाने के बाद जब उसकी तस्वीर प्रसारित हुई तो यह चर्चा तेज हो गई कि लजर मसीह ही था, जो पुलिस को देखकर नाटक करने लगा था। इस आधार पर यह भी कहा जा रहा है कि अगर पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करती तो शायद उसकी सच्चाई का पहले ही पता चल जाता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad