प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में दो आईपीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। यमुनानगर में अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अभिजीत कुमार को अपर पुलिस उपायुक्त नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं आईपीएस अधिकारी पुष्कर वर्मा को अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज से अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर की जिम्मेदारी दी गई है। उक्त नियुक्ति पुलिस कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा ने की है। पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत व सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा ने आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है।