रॉयटर्स, पेरिस। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद यूरोपीय देश रूस-यूक्रेन शांति समझौते के प्रयास में सक्रियता के साथ जुट गए हैं।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके विदेश मंत्री ने कहा कि फ्रांस और ब्रिटेन रूस-यूक्रेन के बीच एक महीने के लिए आंशिक युद्धविराम का प्रस्ताव रख रहे हैं। इसमें हवाई, समुद्र और ऊर्जा संयंत्रों पर हमले को शामिल जाएगा, लेकिन जमीनी लड़ाई को शामिल नहीं किया जाएगा। जबकि ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन युद्धविराम के लिए कई प्रस्ताव चर्चा के लिए हैं।
पुतिन का रुख जानना चाहता है फ्रांस
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने सोमवार को कहा, हवाई, समुद्री और ऊर्जा संयंत्रों को लेकर युद्धविराम से हमें यह जानने में मदद मिलेगी कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसके लिए सद्भावना दिखा रहे हैं या नहीं, क्योंकि वह युद्धविराम के लिए प्रतिबद्धता जता चुके हैं।
इससे पहले मैक्रों के एक साक्षात्कार के हवाले से बताया गया कि यूक्रेनी धरती पर आगामी सप्ताहों में यूरोपीय सैनिकों की तैनाती नहीं होगी। उन्होंने एक महीने के लिए युद्धविराम के प्रस्ताव को लेकर विचार रखा है। हालांकि मैक्रों ने यह नहीं बताया कि आंशिक प्रस्ताव के तहत हवाई, समुद्र और ऊर्जा संयंत्रों की निगरानी कैसे की जाएगी।
ब्रिटेन बोला- कई विकल्प हैं
इधर, फ्रांस की ओर से एक महीने के आंशिक युद्धविराम प्रस्ताव को आगे बढ़ाए जाने पर ब्रिटेन ने कहा कि कई प्रस्ताव टेबल पर हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के प्रवक्ता ने कहा, श्स्पष्ट रूप से कई विकल्प हैं। मैं इन विकल्पों पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं।श्
व्हाइट हाउस में ट्रंप और यूक्रेन के बीच तीखी बहस के बाद ब्रिटेन और फ्रांस समेत यूरोपीय देश एक शांति प्रस्ताव को लेकर विकल्पों पर मंथन कर रहे हैं। इसी प्रयास में स्टार्मर की मेजबानी में रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं का सम्मेलन हुआ।
स्टार्मर ने कहा कि यूरोपीय नेताओं के बीच यूक्रेन शांति समझौते को लेकर एक प्रस्ताव पर सहमति बनी है। इसे अमेरिका के पास भेजा जाएगा। बता दें कि गत शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेंलेस्की की मुलाकात के दौरान तीखी बहस हुई थी।
जेलेंस्की ने साफ की स्थिति
जेलेंस्की ने साफ कहा कि सुरक्षा गारंटी के बगैर उनका देश रूस के साथ शांति वार्ता नहीं करेगा और न ही कोई युद्धविराम मानेगा। इस घटना के बाद यूरोपीय देश यूक्रेन के समर्थन में उतर आए और उसके लिए रक्षा सहयोग बढ़ाने का वादा किया। इसके बाद यूरोपीय शेयर बाजार और यूरो में तेजी देखने को मिली है।
जेलेंस्की को विवश करने की जरूरतरू क्रेमलिन
रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि किसी को यूक्रेनी राष्ट्रपति को शांति के लिए विवश करने की जरूरत है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, श्व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस से जाहिर होता है कि संघर्ष को लेकर किसी समझौते तक पहुंचना कितना कठिन काम है। यह काफी महत्वपूर्ण है कि कोई जेलेंस्की को अपना रुख बदलने के लिए मजबूर करे।श् उन्होंने यूक्रेन में यूरोपीय सैनिकों की तैनाती के विचार को खारिज कर दिया है।
रूस के साथ युद्ध का अंत बहुत दूररू जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता अभी बहुत, बहुत दूर है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संबंध खराब होने के बावजूद अमेरिका से समर्थन मिलता रहेगा। जेंलेस्की ने कहा, श्मुझे लगता है कि हमारा संबंध (अमेरिका के साथ) जारी रहेगा, क्योंकि यह एक सामयिक संबंध से कहीं अधिक है। मुझे विश्वास है कि यूक्रेन की अमेरिका के साथ इतनी मजबूत साझेदारी है कि उसे सहायता मिलती रहेगी।श्
पुतिन से ज्यादा अवैध प्रवासियों पर ध्यान दें:ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने विरोधियों की उस आलोचना पर कड़ा जवाब दिया, जिसमें उनका रुख यूक्रेन विरोधी और पुतिन समर्थक बताया जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि पुतिन से ज्यादा अवैध प्रवासी जैसी घरेलू समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर कहा, हमें पुतिन के बारे में चिंता करने पर कम वक्त देना चाहिए और अवैध प्रवासी दुष्कर्म गिरोह, ड्रग माफिया, हत्यारे और मानसिक संस्थाओं से आ रहे लोगों की चिंता करनी चाहिए ताकि हमारा हाल यूरोप जैसा न होने पाए।