हंडिया, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के उतराव थाने में तैनात एक दरोगा की गाड़ी को अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं दरोगा की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग़ पर काबू पाया तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई थी। मामला सैदाबाद सिरसा रोड का है जहां उतराव थाने में तैनात दरोगा जितेंद्र सिंह राजपूत जो किराए के मकान में रहते हैं। पूर्व में सैदाबाद चौकी इंचार्ज भी रह चुके हैं।वहीं उतराव थाने में हल्का नंबर चार में दरोगा के पद पर तैनात है। शनिवार को अचानक बाहर खड़ी कार में आग लग गई तो हड़कंप मच गया। वहीं शोर गुल सुन दरोगा ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वही दरोगा ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी है। मामले की जांच सैदाबाद चौकी ईचार्ज कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में कंगाला गया तो दो युवक मोटरसाइकिल से आए और गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। अब सामने क्या आएगा पुलिस बयां करेगी।लेकिन सवाल खड़ा होता है कि दरोगा की गाड़ी में अराजक तत्वों द्वारा आग क्यों लगाया गया क्या कारण था यह जांच का विषय है। जांच के बाद मामला सामने आएगा।