प्रयागराज (राजेश सिंह)। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने फुले फिल्म को रिलीज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सोमवार को सिविल लाइंस स्थित पत्थर गिरजाघर पर जुटे कार्यकर्ताओं ने फिल्म को यूपी में बैन करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि फिल्म सेंसर बोर्ड का नाम बदलकर मोदी सेंसर बोर्ड कर देना चाहिए। फिल्म अगर रिलीज हो गई तो मोदी सरकार का असली चेहरा उजागर हो जाएगा। महात्मा फुले ने पूरे जीवन भर जातिवादी ताकतों के साथ संघर्ष किया और शोषितों की शिक्षा के लिए लड़ते रहे।