प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश में थानेदारों की तैनाती में भेदभाव के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिए गए आंकड़ों का प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने खंडन किया है। प्रयागराज पुलिस ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अखिलेश के पोस्ट का उत्तर देते हुए लिखा है कि उक्त पोस्ट में दी गई सूचना सही नहीं है। जनपद प्रयागराज में थाना प्रभारी की नियुक्ति हेतु कर्तव्यनिष्ठा, सत्य निष्ठा, सामाजिक सद्भाव व जन शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर योग्य कर्मचारियों का चयन किया जाता है। जनपद में तैनात लगभग 40 प्रतिशत थाना प्रभारी ओबीसी और एससी हैं।
रविवार को प्रयागराज पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी में थानेदारों की पोस्टिंग में भेदभाव का आरोप लगाया था। मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने कहा था कि यूपी के थानों में एसओ और एसएचओ के पदों पर ज्यादातर सिंह बिरादरी के लोग काबिज हैं। एससी और ओबीसी और पीडीए से जुड़े लोगों की संख्या काफी कम है। पीडीए की आबादी अधिक होने के बावजूद थानों में ठाकुर बिरादरी के लोग एसओ और एसएचओ बने हुए हैं। इसके समर्थन में उन्होंने प्रयागराज, चित्रकूट, महोबा समेत कई जनपदों के थानों का हवाला भी दिया।