अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
सैदाबाद, प्रयागराज ( कार्तिकेय यादव)। बीती शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार मजदूर की जान चली गई। हादसा सैदाबाद के चेरिया मोड़ के पास हुआ, जहां रमईपुर निवासी कमला शंकर यादव (45) को एक तेज रफ्तार स्प्लेंडर बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। कमला शंकर सैदाबाद से अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे। हादसा पूर्व शिक्षा मंत्री राकेश त्रिपाठी के आवास के सामने हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक बहुत तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सीधी साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे कमला शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज रेफर कर दिया। रविवार सुबह लगभग 10 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कमला शंकर मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे और परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया है। पत्नी ऊषा देवी, माता-पिता, 17 वर्षीय बेटी रेनू और 16 वर्षीय बेटे अक्षय कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर हंडिया थाने में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।