प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के करछना विधानसभा सीट से विधायक पीयूष रंजन निषाद ने स्कूली बच्चों को खुद डिजिटल क्लास में जाकर बच्चों को आपदा प्रबंधन को पढ़ाया। बच्चों के पढ़ाने का अंदाज ऐसा था कि स्कूल में मौजूद टीचर और छात्रों के होश उड़ गए। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि एक विधायक छात्रों को इस अंदाज में पढ़ा सकते है।
शनिवार को करछना से विधायक पीयूष रंजन निषाद एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करछना पहुँचे हुए थे तभी उन्हें याद आया की हमने कुछ दिन पहले स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया था। चलकर उसको देखकर आते है। संविलियन विद्यालय करेहा में उन्होंने स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन किया था। वह स्कूल देखकर वह खुद को रोंक नहीं पाए और ड्राइवर को कहा कि थोड़ी देर के लिए स्कूल चलो। जिसके बाद वह स्कूल पहुंच गए। स्कूल में उन्होंने टीचरों से मुलाकात की और फिर बच्चों से मुलाकात करने के लिए क्लास रूम में पहुंच गए। चल रहे टॉपिक आपदा प्रबंधन को लेकर छात्र -छात्राओं को जानकारी दी और समझाया कि किस तरीके से हम अपनी सूझबूझ के साथ आपदा प्रबंधन कर सकते हैं।इसके साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को सीख देने के लिए कछुए और खरगोश की कहानी बताया जिसमें उन्होंने बताया कि कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए और निरंतर प्रयास करने से हम सफलता की ओर बढ़ते है। खुशी, अनुभव, अदिति, फैज,सैफ बाबू आज छात्रों ने विधायक से सवाल भी पूछे। विधायक को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए और बच्चों के चेहरे पर अलग मुस्कान देखने को मिल रही थी।
विधायक द्वारा सरकारी विद्यालय लिए किया की गई पहल
करछना विधायक पियूष रंजन निषाद ने सरकारी स्कूल के कायाकल्प का बीड़ा उठा लिया है करछना विधानसभा में 248 विद्यालयों को स्मार्ट क्लास की सौगात दी है। जिसमें से 70 विद्यालयों के लिए स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट पहले फेज में पास किया गया है। 30 विद्यालय पूर्णता स्मार्ट क्लास से युक्त हो चुके हैं। अन्य 40 विद्यालयों में जल्द से जल्द स्मार्ट क्लास शुरू हो जाएगी।
हाईटेक सुविधाओं से लैस है स्मार्ट क्लास
विधायक द्वारा किए गए स्मार्ट क्लास के पहल में स्मार्ट क्लासों को हाईटेक बनाया जा रहा है जिसमें 65 इंच की स्मार्ट स्क्रीन बोर्ड, वाई-फाई कैम्पस, इनवर्टर,30 सेट बेंच,अनुभवी अध्यापक।
स्मार्ट क्लास से करछना विधानसभा के 25000 बच्चों का संवरेगा भविष्य
करछना विधानसभा में तीन ब्लॉक आते हैं। तीनों ब्लाकों को मिलाकर लगभग 248 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है इसमें करछना ब्लॉक में 19976, कौधियारा में 3000,चाका ब्लॉक में 2500 प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राएं हैं कच्चा विधानसभा में 50 संविलियन विद्यालय हैं जिसमे करछना ब्लॉक में 35,कौधियारा ब्लॉक में 9 और चाका ब्लॉक में 6 सिविलियन है।
मेरा प्रयास है कि जिस तरह से मैं सरकारी विद्यालय से पढ़ाई किया वह दौर और था उतनी व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के विजन को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हूं जिससे कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके वह भी नई तकनीक से जुड़ सके। -पीयूष रंजन निषाद (विधायक करछना)
मेरा स्कूल बहुत बदल रहा है मेरे स्कूल में सब चीज बदल रही है पहले हमारा मन स्कूल करने मैं काम लगता था लेकिन जब से हमारे स्कूल में स्मार्ट टीवी आई है तब से हमारा मन पढ़ाई में लग रहा है और अब हमें बहुत किताब लाने की जरूरत नहीं पड़ती और अब हम अच्छी-अच्छी चीज सीख रहे हैं। -गरिमा प्रजापति (छात्रा)
पहले में स्कूल रोज नहीं आता था घर वाले जबरदस्ती भेजते थे मेरा मन स्कूल में नहीं लगता था लेकिन जब से हमारे क्लास में स्मार्ट टीवी लग गई है तब से मेरा मन क्लास में लगता है क्योंकि मेरे टीचर मेरी जो भी समस्या होती है उसको तुरंत स्क्रीन पर प्ले करके अच्छे से समझते हैं और टीवी पर देख कर हमें बहुत अच्छा समझ में आता है विधायक जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। -मोहम्मद सैफ ( छात्र)