प्रयागराज (राजेश सिंह)। नए आईजी रेंज आईपीएस अजय कुमार मिश्र का कहना है कि शासन की प्राथमिकताओं के आधार पर पुलिसिंग हो, यही उनकी प्राथमिकता है। छोटे से छोटे अपराध पर भी प्रभावी कार्रवाई कर अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी। थाने पर शिकायत लेकर आने वाले हर पीड़ित की सुनवाई हो और उस पर उचित कार्रवाई की जाए, इसका भी पूरा प्रयास किया जाएगा।
गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त रहे आईपीएस अजय कुमार मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं। हालांकि उनका ज्यादातर वक्त वाराणसी में बीता है। वह 2003 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस हैं जो 2015 से सात साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात रहे। इससे पहले वह प्रतापगढ़, वाराणसी, कानपुर, सुल्तानपुर, मैनपुरी के कप्तान भी रहे। साथ ही आतंकवाद निरोधक दस्ते में भी सेवाएं दीं।
अपनी सख्त छवि के लिए पहचाने जाने वाले आईपीएस अजय कुमार पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए कड़े फैसले लेने के लिए भी चर्चित रहे हैं। उन्होंने बताया कि आम जन को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। माना जा रहा है कि रेंज के तीनों जनपदाें प्रतापगढ़, कौशांबी व फतेहपुर के कप्तानों के साथ जल्द ही वह बैठक भी कर सकते हैं।
आईजी रेंज ने बताया कि प्रयागराज से उनका पुराना नाता रहा है। 2003 में वह इसी शहर में रहकर सिविल सेवा में चयनित हुए। उन्होंने शिवकुटी के शिवपुरी मोहल्ले में रहकर तीन साल तक सिविल सेवा की तैयारी की। उनके पिता भी पुलिस विभाग में रह चुके हैं।