प्रयागराज (राजेश सिंह)। बहरिया थाना क्षेत्र के करनाईपुर बाजार और पलीतापुर मोड़ के बीच सोमवार रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनेश कुमार पटेल (32 वर्ष), पुत्र तीजलाल, निवासी सिंगल दीप के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दिनेश करनाईपुर बाजार से अपने घर लौट रहा था तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। दिनेश कुमार पटेल अपने परिवार में चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी असमय मृत्यु से पूरे परिवार में शोक की लहर है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि दिनेश एक जिम्मेदार और परिवार का सहारा थे। उनकी मौत से घर की जिम्मेदारियों का बोझ और बढ़ गया है। दिनेश कुमार के 3 साल की लड़की एक साल लड़का है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, स्कॉर्पियो चालक रामचंद्र पटेल, निवासी जोगापुर थाना मऊआइमा को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। परिजनों की ओर से बहरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।