प्रयागराज (राजेश सिंह)। फाफामऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टेशन मास्टर के बेटे ने रविवार की रात को फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय उसके मम्मी-पापा गांव गए थे। सुबह मकान मालिक किसी काम से पहुंचे तो कमरा बंद मिला। खि़ड़की से देखा तो उसका शव गमछे के सहारे लटक रहा था। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिल है। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग बदहवास हो गए।
मूल रूप से भदोही के रहने वाले संतोष कुमार सिंह फाफामऊ के पास स्थित भदरी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर पद पर तैनात हैं। वह परिवार के साथ फाफामऊ बाजार के पास प्रसिद्धकापुरा में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा वैभव कुमार सिंह (19) बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। साथ ही वह कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। संतोष कुमार सिंह पत्नी के साथ गांव गए हुए हैं। वैभव कमरे पर अकेला था। रविवार की रात उसने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
सोमवार को सुबह करीब 10 बजे मकान मालिक पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला। खटखटाने पर आवाज नहीं आई तो खिड़की से अंदर देखा तो सन्न रह गए। वैभव का शव फंदे से लटक रहा था। मौके पर मुहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कमरे की तलाशी ली। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मुझे माफ करना मम्मी-पापा, मैं अच्छा बेटा नहीं बन पाया। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए।