प्रयागराज (राजेश सिंह)। इविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र व नेवल एनसीसी कैडेट अमन यादव की यमुना नदी में डूबने से बीते दिनों मौत हो गई थी। छात्र के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पूरी न होने से नाराज छात्र सोमवार को प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्र प्राचार्य कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठकर नारेबाजी करते हुए मुआवजा और एएनओ प्रो. अजिन रे को हटाने की मांग पर अड़े हैं। इससे पहले गुरुवार को छात्रों ने हंगामा किया था। छात्र प्रो. अजिन रे को एएनओ (एसोसिएट एनसीसी आफिसर) व डीएसडब्ल्यू पद से हटाने, प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और मृतक के परिवारीजनों को मुआवजा देने मांग कर रहे थे।
तब कॉलेज प्रशासन ने प्रो. रे को डीएसडब्ल्यू पद से हटा दिया और अन्य मांगों के लिए सोमवार तक का समय मांगा था। सोमवार को कॉलेज खुला तो छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वह प्रो. अजिन रे को एएनओ पद से भी हटाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं कॉलेज प्रशासन छात्रों से लगातार वार्ता करने का प्रयास कर रहा है।