प्रयागराज (राजेश सिंह)। एंटी करप्शन की टीम ने बिल पास कराने के नाम पर ठेकेदार से 20 हजार रुपये घूस लेते हुए पीडब्लूडी के कैशियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसको आफिस में पकड़ा गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में टेंडर के नाम पर बिल पास कराने के एवज में कैशियर 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान होकर ठेकेदार ने इसकी शिकायत अपराध निरोधक दस्ते से की। टीम ने जाल बिछाकर पीडब्लूडी के केशियर आनंद मोहन शुक्ला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।