Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बरहा कला में खनन माफिया हावी, पुलिस बेखबर

 

sv news

धरती मा का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया,डीएम से शिकायत बेअसर

मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। संगम नगरी के मांडा थाने कि दीघीया पुलिस चौकी क्षेत्र मे इन दिनों खनन माफियाओं का बोलबाला अमजनमानस के लिए भारी मुसीबत बनकर रह गया है। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन बेखबर है।माफिया मनमनी जमीन पर खनन कराकर सड़को के साथ गांव को प्रदूषित कर रखे हैँ। तमाम सगिकायतों के बाद भी अधिकारी आंख मे पट्टी बांध बैठे हुए हैँ।इससे लोगो मे खासा आक्रोश व्याप्त है।

यमुनापार के मांडा थाने कि दीघीया पुलिस चौकी अंतर्गत बरहा कला ग्राम पंचायत के तालाब संख्या 991 कि भूमि इन दिनों खनन माफियाओं के नाम हो गई है। माफिया रात मे दो से तीन जैसीबी व दर्जनों ट्रैक्टर पगाकर मिट्टी खुदाई करा रहे हैँ। यह मिट्टी चार से पांच सौ प्रति ट्राली बेचीं जा रही है। इतना ही नही स्थानीय लोगो ने भी पुलिस प्रशासन पर मिली भगत का गंभीर आरोप लगाया है। उधर माफियाओं द्वारा लगातार कराए जा रहे अवैध खनन कि तस्वीरे भी सोहल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रही है।इसके बाद भी प्रशासनिक अमला लापरवाह बना हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक खनन माफिया दिन रात धरती मा का सीना छलनी कर रहे हैँ। यह खुदाई बीते दो माह से लगातार कि जा रही है।लेकिन रोकने वाला कोई नही है और न तो माफियाओं मे किसी का खौफ नजर आ रहा है। नाम न उजागर करने कि शर्त पर एक ग्रामीण ने जानकारी दी कि  पूर्व मे डीएम रहे रविंद्र कुमार से इसकी लिखित शिकायत कि गई,लेकिन खनन का सिलसिला लगातार जारी है। दिन रात हो रहा खनन लोगो के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गया है,लेकिन पुलिस जानबूझकर अनजान बनी हुई है।

वहीं इस संबंध मे दीघीया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता से वार्ता कि गई। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान मे ही नही है।यदि खनन हो रहा होगा तो कठोर कार्यवाही होंगी।उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव ने बताया कि उक्त भूमि संख्या तालाब कि अवश्य है। उन्होंने खनन पर चुप्पी साधते हुए कहा कि ऐसी कोई जानकारी नही है।फिलहाल दिखवाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad