प्रयागराज (राजेश सिंह)। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंदिनी (छोटी चौरसिया) और उनके चेले को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इससे परेशान सदियापुर निवासी कल्याणी नंदिनी ने करेली थाने में भरवारी, कौशांबी निवासी मुस्कान सिंह चौहान व उसके साथियों मुकुंद लाल उर्फ नेहा, आयषा, रेशमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कल्याणी नंदिनी का आरोप है कि खुद को महंत गुरू बताने वाली किन्नर मुस्कान अपने साथियों के साथ उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रही है। वह लोग अलग-अलग माध्यम से धमकी दिलवा रहे हैं।
महामंडलेश्वर का यह भी कहना है कि महाकुंभ मेले के दौरान भी उन पर दो बार हमला किया गया था, जिसका मुकदमा मुट्ठीगंज थाने में दर्ज हुआ था। अब उस मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए लगातार साजिश रची जा रही है। इससे वह काफी भयभीत हैं। अगर किसी तरह की घटना होती है तो उसके जिम्मेदार मुस्कान होगी।