मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। जिला पंचायत प्रयागराज में ई टेण्डर का बाण्ड न बनाने के सम्बन्ध में प्रार्थी ने डीएम को पत्र सौंप कर बांड बनवाने की गुहार लगाई है। मेजा के कुमुद इंटरप्राइजेज के मालिक ने डीएम को पत्र सौंप कर बताया कि प्रार्थी की फर्म को जिला पंचायत द्वारा 27 फरवरी 2023 के ई निविदा में 2 कार्य प्राप्त हुए। दो महीने बीतने के बाद भी प्रार्थी को बाण्ड नहीं बनाया जा रहा है। आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निविदा कैंसल करने को कहा जा रहा है। प्रार्थी को परेशान किया जा रहा है। प्रार्थी ने सारे आवश्यक कागजात जमा कर रखे हैं। जबकि प्रार्थी के कार्य करने पर सरकार के 80,000/- रूपए बचेंगे। अन्य विभागों में 10% 20% विलों टेण्डर हो रहे हैं वहीं इस विभाग में 0.5 से 1% में टेण्डर मैनेज कर सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है। प्रार्थी ने विभाग में रजिस्ट्रेशन के लिए 1 साल से अधिक समय से अपने कागजात जमा कर रखे हैं लकिन आजतक रजिस्टर नहीं किया गया। प्रार्थी ने डीएम से गुहार लगाई की उसकी मदद की जाए नहीं उसका बड़ा नुकसान हो जायेगा।