Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में यमुना नदी किनारे बसे मनकामेश्वर महादेव मंदिर का जानें महात्म्य

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में यमुना नदी के किनारे एक अति प्राचीन शिव मंदिर स्थित है जिसे श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है यह पर भगवान शिव अपने विविध रूपों में विराजमान हैं। मान्यता है कि यहां दर्शन-पूजन, जलाभिषेक करने से श्रद्धालुओं की हर एक मनोकामना पूर्ण होती है। यही वजह है कि सावन के पहले ही दिन इस मंदिर में चला अभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें भोर से ही लग गई हैं इस मंदिर का पुराणों में भी उल्लेख मिलता है। साल भर यहां पर शिव के दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है लेकिन सावन मास में तो यहां पर प्रत्येक दिन लाखों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है जिनमें शहर के साथ दूर-दराज से भी शिवभक्त भारी संख्या में जलाभिषेक करने आते हैं। मंदिर परिसर में मनकामेश्वर शिव के अलावा सिद्धेश्वर और ऋणमुक्तेश्वर महादेव के शिवलिंग भी विराजमान हैं। रुद्रावतार कहे जाने वाले बजरंगबली की दक्षिणमुखी मूर्ति भी यहां पर है। भैरव, यक्ष और किन्नर भी यहां पर विराजमान हैं। धार्मिक मान्यता है कि जहां पर शिव विराजमान होते हैं वहां पर माता पार्वती का भी वास करती है। ऐसे में यहां पर दोनों के दर्शन का लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त होता है स्कंद पुराण और पदम पुराण में कामेश्वर पीठ का वर्णन है यह वही कामेश्वर धाम है जहां काम को भस्म करके भगवान शिव स्वयं यहां पर विराजमान हुए हैं त्रेता काल में भगवान श्रीराम वनवास जाते वक्त भ्राता लक्ष्मण और माता सीता के साथ प्रयाग में रुके और आगे जाने के पहले प्रभु राम ने भी यहां शिव का पूजन और जलाभिषेक कर अपने मार्ग में आने वाली तमाम विघ्न-बाधाओं को दूर करने की कामना की थी शिव के दर्शन-पूजन के लिए वैसे तो यहां पर रोज शिवभक्तों की भीड़ आती है लेकिन सावन माह में शिव भक्तों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है भोर से ही शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है सावन में यहां लाख ऑन भक्तों की भीड़ होती है इसलिए पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था चक चौबंद की है भक्ति क्रम से दर्शन पूजन करें इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है सुरक्षा के मध्य नजर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं भक्तों के लिए साफ पीने का पानी मोबाइल टॉयलेट इत्यादि की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी प्रकार से शिव भक्तों को समस्या ना हो सावन के पहले दिन मनकामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे शिव भक्तों ने बताया कि आज सावन का पहला दिन है और मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है यहां तक की हमारी कई मनोकामनाएं पूर्ण हुई है इसलिए इस मंदिर पर खास विश्वास है यहां आने के बाद मन को शांति मिलती है वक्त बताते हैं कि जब से हमने सुना है कि भगवान राम यहां पर जलाभिषेक किए थे तब से हम इस मंदिर जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad