बच्चों का आरोप नशे में था ड्राइवर, तेज गति से चला रहा था बस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस सड़क किनारे पलट गई। जिसमें छात्र-छात्राएं सवार थे। हालांकि बस पलटने से कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं बच्चों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में था और वाहन तेज रफ्तार में चला रहा था।
बता दें कि शनिवार को बारा तहसील क्षेत्र में स्थित एच.एल.जायसवाल पब्लिक स्कूल की बस मैदा जारी बाजार के पास बच्चों को लेकर जा रही थी, जब मैदा जारी के पास पहुंची तो अचानक स्कूली बस पलट गई, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था और बस को तेज गति से चला रहा था।
हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले में स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों में हड़कंप मचा रहा।