कांवड़ लेकर काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए शिवभक्त
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सावन माह के पहले दिन शुक्रवार को यमुना तट पर स्थित पौराणिक श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवमंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक और पूजन किया। गंगाजल, धूप, दीप, अक्षत,बेलपत्र, मिष्ठान, चंदन आदि समर्पित कर आरती उतारी। भोले के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। श्री बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
संगम में डुबकी लगाने के बाद भक्तों ने मंदिर पहुंचकर संकट मोचन हनुमानजी का दर्शन किया। बड़ी संख्या में भक्तों ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर और हनुमान मंदिर सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई। नैनी में अरैल घाट पर स्थित श्री सोमेश्वर महादेव में भी भक्तों की लंबी कतार देखी गई। दशाश्वमेध घाट और संगम तट से बड़ी संख्या में भक्त जल भरकर कांवड़ यात्रा पर काशी के लिए रवाना हुए।