प्रयागराज (राजेश सिंह)। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बड़ी बगिया में किराए के कमरे में रहने वाली एक प्रतियोगी छात्रा का शव शुक्रवार को उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना को लेकर परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
गाजीपुर जिले की रहने वाली श्रेयसी (20) कर्नलगंज इलाके के बड़ी बगिया में किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। शुक्रवार को सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। सुबह काफी देर तक बाहर न निकलने पर मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो घटना की जानकारी हुई। उसने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घटना के संबंध में कुछ दूर पर रहने वाले लड़की के भाई को भी बताया।
पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। छानबीन में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। रस्सी के सहारे लटके शव को पुलिस ने नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के भाई ने कहा कि परिवार में भी सब कुछ ठीक चल रहा है। उसने आत्महत्या क्यों की इसको लेकर वह भी हतप्रभ है।