जन्म प्रमाणपत्र बिना नहीं बन रहा छात्र-छात्राओं का आधार, अभिभावक परेशान
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। अगर आपको जन्म प्रमाणपत्र बनवाना है तो समझ लें, मेजा तहसील में जन्म प्रमाणपत्र बनवाना इतना आसान नहीं है, इसके लिए आपको महीनों तहसील के लिए चक्कर लगाने पड़ेंगे। आधार कार्ड संशोधन के लिए जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता है तो जन्म प्रमाणपत्र मेजा तहसील में इतना आसानी से नहीं बनेगा। क्षेत्र की एक दसवीं की छात्रा रोशनी का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए महीनों से उसके पिता शिवसागर तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। तहसील से ब्लाक में भेजा जाता है और ब्लाक से फिर तहसील भेजा जाता है। छात्रा के पिता शिवसागर यादव ने पिछले महीने जून में जन्म प्रमाणपत्र के लिए मेजा ब्लाक गए तो बताया गया कि तहसील से आदेश कराकर लाइए। छात्रा के पिता शिवसागर तहसील गए और वहां से आवेदन किया। आवेदन पुनः ब्लाक गया और वहां से पुनः तहसील पहुंचा। उक्त आवेदन तहसील में महीनों से लटका पड़ा है। कई बार वह लगातार मेजा तहसील का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन तहसील के जिम्मेदार उदासीन हैं और इस कार्यालय से उस कार्यालय भेजकर पल्ला झाड़ रहे हैं। आधार कार्ड के लिए छात्रा का दसवीं में अभी तक दाखिला नहीं हो सका है। जुलाई के बाद अगस्त महीना भी आधा बीत गया और छात्रा का दाखिला अभी तक नहीं हो सका है। इसी तरह अधिवक्ता राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि कई छात्र-छात्राएं अपने आधार कार्ड संशोधन के लिए जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन तहसील प्रशासन उदासीन बना हुआ है।