*प्रेस विज्ञप्ति:-*
इविवि में आयोजित किया गया अभिविन्यास कार्यक्रम
प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। लीगल चैरियट तथा शंख प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में आगामी माह की 20 तथा 21 सितंबर को आयोजित होने वाले विधिककुंभ यूथ कन्वेंशन का पंजीकरण शुरू हो गया है, कार्यक्रम के विषय में परिचित कराने हेतु आयोजक मण्डल के सदस्यों द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लॉन में ही विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के विषय में बताया।
विधिक कुंभ यूथ कन्वेंशन, प्रयागराज, युवा संसद और आदर्श संयुक्त राष्ट्र (MUN) को एक मंच पर लाकर युवाओं को बहस, कूटनीति, नीति-निर्माण और विधायी प्रक्रियाओं में भागीदारी का अवसर देगा। यह आयोजन लोकतांत्रिक एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के कार्यप्रणालियों का अनुकरण कर प्रतिभागियों में नेतृत्व, टीमवर्क, शोध, संचार और वैश्विक चेतना जैसे कौशल विकसित करता है, जिससे वे भविष्य के जिम्मेदार और जागरूक नेतृत्वकर्ता एवं नागरिक बने सकें।
लीगल चेरियट एवं शंख इनीशिएटिव के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थी भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभाग करेंगे। इस विधिक कुंभ यूथ कन्वेंशन को यूथ पार्लियामेंट का स्वरूप दिया गया है तथा इस कन्वेंशन की खास बात यह है कि जो भी छात्र इसमें विजयी होंगे उनके द्वारा बनाई गई नीतियों को बकायदा प्रकाशित कराया जाएगा। इस यूथ कन्वेंशन में आठ कमेटियां रहेगी जिनमें लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, यूएन-जीए, यूएन- एचआरसी, एआईएसएम, इंडियन मीडिया कॉलक्लेव तथा अंतरराष्ट्रीय प्रेस की रहेगी तथा इनमें तत्कालीन मुद्दों जिन्हें किसी भी यूथ पार्लियामेंट में नहीं रखा गया है उन पर चर्चा की जाएगी। इस यूथ कन्वेंशन में भाग लेने हेतु न्यूनतम हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है, उसके बाद किसी भी पाठ्यक्रम तथा कक्षा के छात्र इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।