मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सवर्ण आर्मी यमुनापार के तत्वाधान मे शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के 79 वर्ष के शुभ अवसर पर लेहड़ी चौराहा (पेट्रोल पम्प ) पर ध्वजारोहण एवं लेहड़ी चौराहा से उरुवा, मेजारोड, डोरवा रामनगर बाजार, चिरैया मोड़, ऊंचडीह बाजार से लेहड़ी चौराहा पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।जिसमे प्रदेश सचिव जूही तिवारी महानगर अध्यक्ष अनुराधा, मण्डल प्रभारी विशाल, जिला अध्यक्ष सत्यम पाण्डेय, जिला संयोजक आनन्द द्विवेदी,जिला उपाध्यक्ष दीपक मालवीय, जिला विधिक सलाहकार आकाश चौबे, जिला कार्यकारिणी प्रमुख राहुल ठाकुर, जनसत्ता दल के किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह जैसे सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मेजा इंस्पेक्टर दीन दयाल सिंह समस्त स्टॉफ एवं ओलम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान किया गया।
कार्यक्रम को संपन्न कराने में क्षेत्रीय लोगों मे एक अलग ही उत्साह था। देशभक्त बलराम पाण्डेय, सूरज शुक्ला सत्या, विनय मिश्रा, कार्तिक पाण्डेय, विनोद दुबे सहित सैकड़ो लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।