मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस ने बुधवार को एक इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजाबाबू उर्फ भोला निषाद के रूप में हुई है। वह सिंहपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सींकी पहाड़ी की पुलिया के पास से पकड़ा। उसके पास से लूट के 1,050 रुपये और एक आधार कार्ड बरामद हुआ है।
मामला 1 जून 2025 का है। आरोपी ने अपने साथी शैलेश निषाद के साथ मिलकर ट्रक चालक योगेंद्र से 18,000 रुपये, पर्स और मोबाइल लूटा था। इस मामले में पहले ही शैलेश निषाद को 12 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके पास से 1,650 रुपये और मोबाइल बरामद हुआ था। पूछताछ में राजाबाबू ने बताया कि लूट के माल में उसे 9,000 रुपये मिले थे। इनमें से अधिकतर खर्च हो गए और केवल 1,050 रुपये बचे थे। थाना श मेजा में इस मामले में मुकदमा दर्ज है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तारी में थाना मेजा के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह, उप निरीक्षक अक्षय कुमार सिंह, नीतेश पाठक और कांस्टेबल श्यामसुंदर, राजेंद्र सिंह व धनंजय वर्मा की टीम शामिल थी।