Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बर्थ डोज टीका न लगाने पर नर्सिंग होम को नोटिस

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई। बैठक में छभ्ड के तहत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा हुई। इसके साथ ही नवजात शिशुओं को बर्थ डोज टीका नहीं लगाने वाले प्राइवेट नर्सिंग होम को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया।

जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि टीकाकरण से इन्कार करने वाले परिवार को मोबिलाइज करने के लिए ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले व्यक्तियों, धर्मगुरुओं की सहायता लेना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी को भी निर्देश दिया कि वे प्रतिरोधी परिवार के बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी दें ताकि शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण संभव हो सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंदों पर तैनात स्वास्थ शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, एआरओ एवं सीएचओ द्वारा टीकाकरण की क्षेत्र में मॉनिटरिंग नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ. एके तिवारी को निर्देशित किया वे अपने स्तर से इन कार्यों की समीक्षा करें। इसमें लापरवाही की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें।इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह किसी आशा कार्यकर्ताओं व सीएचओ के कार्यों की नियमित मानिटरिंग करें।

कौंधियारा, मांडा, धनुपुर, प्रतापपुर, करछना एवं बहादुरपुर ब्लॉक की द्वारा आशाओं द्वारा एचबीएनसी विजिट कम किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उक्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे आशाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा करें तथा निष्क्रिय आशाओं के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। 11 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कल शनिवार तक सभी विद्यालयों में एलबेंडाजोल टैबलेट पहुंचाने का निर्देश समस्त चिकित्सा अधीक्षक को दिया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बाढ़ के बाद उत्पन्न होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके तिवारी, एसीएमओ डॉ. परवेज अख्तर, डिप्टी सीएमओ डॉ. नवीन गिरि, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad