मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा विकास खंड स्थित डेलौहा से बंधवा जाने वाला मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। इससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियां हो रही हैं।
मेजा विकास खंड के मेजा कोराव मार्ग से लगे इस रास्ते पर बारिश के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। एक तरफ सड़क पर पानी जमा है जिससे राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई है।
स्थानीय प्रशासन इस समस्या का समाधान करने में अब तक असफल रहा है। इस कारण यह समस्या पिछले कई सालों से ज्यों की त्यों बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण उन्हें रोजाना इस खराब सड़क से गुजरना पड़ता है।
सड़क की इस दुर्दशा से न केवल आम नागरिकों को परेशानी हो रही है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस को भी इस मार्ग से गुजरने में कठिनाई होती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।