Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: सपा कार्यालय में मनाई गई मण्डल आयोग के अध्यक्ष वी पी मण्डल की जयंती

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पिछड़ों को मुख्यधारा में लाने के लिये गठित बहुचर्चित मण्डल आयोग के अध्यक्ष रहे, बिहार प्रान्त के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बिन्देश्वरी प्रसाद की जयंती आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में गोष्ठी कर मनाई गई। सपा नेताओं ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करते हुए उनके संघर्षो को याद किया।
एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने स्व. बी. पी. मण्डल को पिछड़ों का मसीहा बताते हुए कहा कि मण्डल आयोग के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने जो कार्य किया वह पिछड़ों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से मुख्यधारा में लाने के लिये महत्वपूर्ण योगदान साबित हुआ। जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि अफ़सोस है कि आज तक मण्डल आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया।पूर्व विधायक सत्य वीर मुन्ना ने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश सरकार आयोग की सिफारिशों को ताक पर रखकर आरक्षण को ख़त्म करने पर तुली है। सपा नेताओं ने एकजुट होकर एनडीए सरकार की संविधान विरोधी नीतियों का विरोध तेज करने का आह्वाहन भी किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पप्पूलाल निषाद,एम एलसी डॉ मानसिंह यादव, पूर्व मंत्री अंसार अहमद, पूर्व विधायक गण जोखूलाल यादव, सत्यवीर मुन्ना,रमाकांत पटेल, दूध नाथ पटेल,राम सुमेर पाल,महबूब उस्मानी, कृष्ण मूर्ति सिंह, अमर नाथ मौर्य, जीतलाल पासी,दान बहादुर मधुर, कमलेश यादव,डॉ आकाश यादव, नाटे चौधरी, शांति प्रकाश पटेल, चौधरी देवीलाल, मो अजहर,सुशील यादव, आशुतोष तिवारी, दिनेश यादव, खिन्नी लाल पासी, सऊद अहमद, बृज लाल, मुलायम यादव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad