गत 17 अगस्त को अमन सोनी की गला रेतकर हुई थी हत्या
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मऊआईमा थाना क्षेत्र के मानी उमरपुर निवासी अजय सोनी के इकलौते बेटे अमन सोनी( 24 )वर्ष की गला रेतकर हत्या किये जाने के मामले में जानकारी जुटाने एवं परिजनों को सांत्वना देने हेतु समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव के नेतृत्व में आज उनके घर पहुंचा।
ज्ञात हो कि विगत 17अगस्त को सुबह 9बजे के लगभग अमन सोनी को उसके घर से बुलाकर कुछ दूरी पर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर के मुताबिक नामजद तीन लोंगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सपा प्रतिनिधि मण्डल ने मृतक के पिता अजय सोनी, माता श्रीमती अंजू सोनी तथा बहन स्नेहा सोनी से मुलाक़ात कर सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद भी की। आश्वस्त किया कि सपा उनके दुःख में पूरी तरह साथ खड़ी है। चौदह सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष अनिल यादव, विधायक गीता शास्त्री, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, पूर्व मंत्री अंसार अहमद, पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, ब्लाक प्रमुख इम्तियाज शमी, अमर नाथ मौर्य, दूध नाथ पटेल, मेराज आरिफ, शिव शंकर वर्मा, शांति प्रकाश पटेल, देवेंद्र सिंह स्वर्णकार, खिन्नी लाल पासी, श्याम सिंह बच्चा शामिल रहे।