नई दिल्ली। भारतीय महिला ए टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत खराब हुई है। पहले टी20प् मैच में भारतीय टीम को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय महिला-ए टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी।
इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चोट से वापसी कर रही एलिसा हीली ने ताहलिया विल्सन ने पहले विकेट लिए 37 रन जोड़े। हीली 27 रन बनाकर आउट हुईं। विल्सन 17 रन बनाकर आउट हुए। अनिका लियरॉयड ने 44 गेंद पर नाबाद 50 रन की पारी खेली। इसकी बदलौत ऑस्ट्रेलिया ने एक सम्मानजनक स्कोर बनाया। भारत की तरफ से प्रेमा रावत ने तीन विकेट चटकाए।
नहीं चला शेफाली का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के 138 रन के टारगेट का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा और उमा छेत्री की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी। शेफाली वर्मा बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सकीं। शेफाली सिर्फ 3 के निजी स्कोर पर एडगर का शिकार बनीं। इसके बाद धारा गुज्जर और उमा छेत्री ने पारी को संभालने का प्रयास तो किया लेकिन, रनों की गति बढ़ाने में कामयाब नहीं हो सकी।
यहां पलटा मैच
टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट 9वें ओवर में 32 के स्कोर पर धारा के रूप में गंवाया जो 7 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं 52 के स्कोर तक दिनेश वृंदा और उमा छेत्री भी पवेलियन लौट गईं। चार विकेट गंवा चुकीं, भारतीय महिला ए टीम की पारी को राघवी बिष्ट और कप्तान राधा यादव ने संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी देखने को मिली।
राधा यादव नहीं दिला सकीं जीत
104 के स्कोर पर भारतीय महिला टीम ने अपना 5वां विकेट राघवी के रूप में गंवाया जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। राघवी ने 20 गेंद में 33 रनों की पारी तो खेली। कप्तान राधा यादव ने 22 गेंद में 26 रनों की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम की तरफ से गेंदबाजी में एमी एडगर और सियाना जिंजर ने 2-2 विकेट हासिल किए।