मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विधायक मेजा संदीप सिंह पटेल के नेतृत्व में सपाइयों ने मंगलवार को मेजा तहसील पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें खाद की किल्लत सहित सभी समस्याओं के समाधान की मांग की। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मेजा को सौंपा।
विधायक संदीप सिंह पटेल के साथ सपाईयों ने मेजाखास नहर से पैदल चलते हुए मेजा तहसील पहुंचे सपा विधायक संदीप सिंह पटेल ने कहा कि साधन सहकारी समितियों में किसान सुबह से लाइन में लग जाते हैं। कुछ तो शाम को बिना खाद मायूस होकर लौट जाते हैं। किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध करवाएं। साथ ही कालाबाजारी पर रोक लगाएं। विधायक ने आगे कहा कि गोशालाओं में गोवंशों को सही ढंग से भूसा, हरा चारा नहीं दिया जाता है। इसके बाद गोवंशों काे अन्ना छोड़ दिया जाता है जो किसानों की फसल चौपट करते हैं। फसल बीमा का लाभ भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है।
सपाइयों के प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाल दीनदयाल सिंह मय पुलिस टीम मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर विजयराज राज यादव, फतेह बहादुर, मंगला पाल, मोतीलाल बब्बू यादव (जि.पं.स), जयशंकर भारतीया, कुंवर सिंह यादव, दुर्गेश यादव बच्चन, अजय यादव, नीतेश तिवारी, रंगबहादुर यादव, गोपीश्याम यादव, राहुल भारतीया, इन्द्रेश यादव, बृजेश सिंह (मुन्ना), रविशंकर मिश्रा, धीरज मौर्या, कलक्टर पटेल, नियाज अहमद, विश्वनाथ यादव, सूरज राजा, विमलेश यादव, गुड्डू यादव सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।