Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पूरे मानव समाज को एक सूत्र में बांधते है

 

sv news

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र गुरबाणी ज्ञान का ऐसा स्रोत है जो अज्ञान के अंधकार से मुक्ति का मार्ग दिखाती है...

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरु तेग बहादुर तप स्थान गुरुद्वारा पक्की संगत के महंत ज्ञान सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के (प्रकाशपर्व 24/8/2025 ) पर विश्व भर में बैठे हुए गुरु भक्तों को बधाइयां-शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में गुरुओं व भक्तों की वाणी हैं गुरबाणी के पवित्र शब्द आध्यात्मिकता और मानवता का उपदेश है जिसके अनुसार मानव जीवन को परिपूर्ण बनाया जा सकता है/

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र गुरबाणी में मनुष्य के लिए आध्यात्मिक और धार्मिक मार्गदर्शन के साथ-साथ सामाजिक,आर्थिक, वैज्ञानिक सभी प्रकार की प्रेरणाऍ उपस्थित हैं। 

गुरुद्वारा अलोपीबाग के सेवादार परमजीत सिंह बग्गा ने कहा कि दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को गुरु गद्दी पर आसीन किया।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र गुरबाणी ज्ञान का ऐसा स्रोत है जो अज्ञान के अंधकार से मुक्ति का मार्ग दिखाती है और जीवन में प्रकाश लाती है गुरु साहिब ने गुरबाणी के माध्यम से मनुष्य को ईश्वर प्राप्ति का मार्ग दिखाया है ईश्वर की उपस्थित सभी जगह बताकर मानवता की एकजुट रहने का संदेश दिया है इसका उपदेश है कि ईश्वर को याद करते हुए सबका भला करने के सिद्धांत के अनुसार जीवन निर्वाह करना है। 

नैनी गुरुद्वारा के सेवादार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरुओं ने अपने उपदेशों व वाणियो के माध्यम से सिखों को जीवन जीने के लिए जो सिद्धांत दिए हैं उनका पालन प्रत्येक सिख धार्मिक कर्तव्य मानकर करता है इसलिए पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सभी सिखों के लिए पूज्य हैं। 

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार मीरापुर सेवादार मनजीत सिंह ने कहा कि

श्री गुरु ग्रंथ साहिब मे 1430 अंग(पन्रे)वाले इस ग्रंथ के पहले ग्रंथी बाबा बुड्ढा जी जिन्होंने पहले पातशाही से लेकर छठी पातशाही तक सिख धर्म की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया वहीं इस ग्रंथ के पहले ग्रंथी थे। 

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व

सिख सेवा संगम उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पूरे मानव समाज को एक सूत्र धागे में बांधते है।भेदभाव से उठकर,आपसी सद्भाव, भाईचारा,मानवता व समरसता का संदेश देने वाले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी है।

प्रयागराज के समस्त गुरुद्वारों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश उत्सव के लिए गुरुद्वारों को फूलों और रोशनी से सजाया जा रहा है प्रातः काल से ही गुरुद्वारों में रागी जत्थे,ढाडी और उपदेशक गुरुबाणी के संदेशों को सुनाएंगे गुरुद्वारों को दीपमाला सहित रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad