Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित अभियुक्त

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। यमुनानगर थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त हौसला प्रसाद पटेल पुत्र बैजनाथ पटेल नि0 निवैया पहाडपुर रामनगर थाना मेजा प्रयागराज को टोंस नदी के किनारे बंधवा से गिरफ्तार गिया गया। अपहृत सूर्यलाल पटेल पुत्र स्व0 बेनीमाधव निवासी ग्राम हथसरा पोतनिहा थाना करछना प्रयागराज, उम्र करीब 55 वर्ष को सकुशल बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । 

गुरुवार को वादी लवकुश पटेल पुत्र सूर्य लाल पटेल निवासी ग्राम हथसरा (पोतनिहा) थाना करछना जनपद प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी कि वादी के पुत्र सूर्यलाल पटेल को तहसील मुख्यालय मेजा से जाते समय रास्ते में जान से मारने की नियत से जबरदस्ती गाडी में बैठा करके गायब कर दिया गया है । उपरोक्त अभियोग के अनावरण हेतु थाना मेजा की गठित टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा था । जिसके क्रम में अभियुक्त हौसला प्रसाद पटेल उपरोक्त को थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत सूर्यलाल पटेल उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया ।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad