मिर्जापुर (राजेश सिंह)। कार्यों में अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पाए जाने पर दो सिपाही निलंबित कर दिए गए। उक्त कार्रवाई जिले के पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने किया है। बताया गया कि दोनों सिपाही कार्यों में लापरवाही बरती थी।
बुधवार को मुख्य आरक्षी राम सरीख गौतम (यातायात शाखा मीरजापुर) तथा मुख्य आरक्षी अजय कुमार सिंह (रिपोर्टिंग महिला चौकी अस्पताल को0शहर) के द्वारा अनुशासनहीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा निलंबित किया गया एवं इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।