Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महुआरीखुर्द में चक्काजाम करने वाले 72 आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

 

sv news

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। तीन दिन पहले प्राइवेट टाटा बस के टक्कर से भारतगंज के महुआरीखुर्द गाँव में हुई युवक की मौत के बाद चक्काजाम करने वाले 22 ज्ञात व 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

sv news


तीन दिन पहले रविवार सायं मांडा थाना क्षेत्र के नकटी गाँव निवासी सादिक ऊर्फ कल्लू की मौत के बाद बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज के नजदीक महुआरीखुर्द गाँव के सामने ढाई घंटे चक्काजाम करने वालों के खिलाफ चौकी इंचार्ज भारतगंज सुभाष सिंह के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौकी इंचार्ज द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे में बताया गया है कि युवक की मौत के बाद तुरंत पहुँच पुलिस कर्मियों ने घटना का मुकदमा दर्ज कर  विधिक कार्यवाई शुरु ही की थी। इसी दौरान टुल्लर अंसारी, अकरम, मुनव्वर, आफताब, आसिफ, सैफी, शाहनवाज, अमन, इकरैन, जुबैर, महताब, इब्राहिम, अबरार, इश्तियाक, शाहिद अली, इमरान, अफरोज, रेहान, आरिफ अली, आशिक अली, जियाउल पुत्र इकबाल व जियाउल पुत्र अहमद रसूल सहित 22 ज्ञात व पचास अज्ञात आरोपियों ने लाश पुलिस को देने से इंकार करते हुए  ढाई घंटे बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर महुआरीखुर्द गाँव के सामने चक्काजाम कर दिया, बस वाहन स्वामी व चालक को अपनी सुपुर्दगी में लेने, जाम में आम लोगों व एंबुलेंस रोकने, कानून अपने हाथ में लेने सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस मामले में दर्ज आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस की इस कार्यवाई से चक्काजाम करने वालों में अफरातफरी मची हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad