प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। यमुनानगर के डीसीपी विवेक चन्द्र यादव ने गुरुवार को जनसुनवाई में कई फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कुछ मामलों का मौके पर ही समाधान किया। कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड निवासी उमाशंकर पटेल ने एक गंभीर मामला सामने रखा। उनका एक पुराना मकान करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर पुलिस चौकी के पास बरम की मोरी में है। मकान का कुछ हिस्सा रेलवे में जाने का मुआवजा उन्हें मिल चुका है। भीरपुर के एक व्यक्ति ने उनके मकान के सामने पान-सिगरेट की गुमटी खोल रखी है। जब पटेल गुमटी हटवाने गए, तो उन्हें और उनके बेटे को पीटा गया। इस हमले में पटेल का हाथ टूट गया और उनके बेटे का सिर फूट गया। डीसीपी यादव ने सभी फरियादियों को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने यमुनानगर के सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देश दिए हैं, कि वे हर शिकायत को गंभीरता से लें। फरियादियों की समस्याओं की जांच कर तुरंत कार्रवाई करें, जिससे उन्हें थाने के चक्कर न लगाने पड़ें। डीसीपी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता फरियादियों को न्याय दिलाना और पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाना है। लोगों ने डीसीपी की जनसुनवाई और समस्या समाधान की पहल की सराहना की है।