Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

क्रिस गेल ने चुनी ऑल टाइम आईपीएल 11, 5 बार ट्रॉफी जीतने वाले कप्‍तान को ही नहीं दी जगह

sv news

 नई दिल्ली। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने आईपीएल में एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं। जब वह मैदान पर होते थे तो अच्‍छे-अच्‍छे गेंदबाज खौफ खाते थे। गेल ने दुनिया की सबसे अमीर लीग में 4965 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गेल ने हाल ही में एक बातचीत में अपनी ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन चुनी है। गेल ने 5 बार के आईपीएल ट्रॉफी विजेता रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया है। इतना ही नहीं उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या और लसिथ मलिंगा को भी जगह नहीं दी है।

गिल-विराट करेंगे ओपनिंग

शुभंकर मिश्रा के पॉडकस्‍ट में गेल ने इस टीम को चुना। उन्‍होंने खुद को और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को बतौर ओपनर चुना। कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। गेल ने सुरेश रैना को तीसरे और एबी डिविलियर्स को चौथे नंबर पर रखा। केएल राहुल को उन्‍होंने अंतिम 11 में शामिल किया गया है।

चेन्‍नई के इन प्‍लेयर्स को दी जगह

गेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के तीन दिग्गजों रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो को इस टीम में जगह दी है। गेल ने हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। हार्दिक ने अपने डेब्‍यू के बाद से 5 आईपीएल खिताब जीते हैं।

उन्‍होंने 2022 में बतौर कप्‍तान गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाई। गेल ने अपनी ऑलटाइम आईपीएल 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर सुनील नरेन को स्पिनर के रूप में चुना। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई। भुवनेश्वर कुमार उनके जोड़ीदार हैं।

गेल की ऑल टाइम आईपीएल 11

विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, केएल राहुल, एबी डिविलियर्स, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वोन ब्रावो, सुनील नरेन, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

क्रिस गेल के प्रदर्शन पर एक नजर

क्रिस गेल अपने करियर के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के लिए खेले।

उन्होंने 142 मैचों में 39.72 की औसत और 148.97 के स्ट्राइक रेट से 4,965 रन बनाए।

इस दौरान उन्‍होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए।

गेल ने आरसीबी के लिए 85 मैच खेले और 43.33 की औसत और 152.73 के स्ट्राइक रेट से 3,163 रन बनाए।

2018 में पंजाब किंग्स में शामिल होने के बाद उन्होंने चार सीजन में 41 मैच खेले।

बाएं हाथ के इस बैटर ने 36.19 की औसत और 143.21 के स्ट्राइक रेट से 1,339 रन बनाए।

गेल के नाम आईपीएल में सर्वाेच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है।

आरसीबी की ओर से खेलते हुए उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर 175’ रन ठोके थे।

अपनी इस पारी में गेल ने 13 चौकों के साथ ही 17 छक्के भी लगाए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad