आज लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों से पहुंचने की अपील
प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्र लगातार विरोध जता रहे है। पीसीएस और समीक्षा अधिकारी जैसी परीक्षाओं में कट ऑफ और उत्तर कुंजी नहीं जारी किए जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग को ज्ञापन देने के लिए आज सोमवार को कैंडल मार्च निकाला। आयोग के समक्ष विरोध प्रदर्शन के लिए छात्रों को एकजुट होने का अपील की गई।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली पीसीएस और समीक्षा अधिकारी जैसी प्रमुख परीक्षाओं में पारदर्शिता के अभाव को लेकर लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें अंतिम उत्तर कुंजी कट ऑफ और अंक पत्र नहीं देना अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है। इस दौरान भारी संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने प्रयागराज के सलोरी बाज़ार में नुक्कड़ सभा और संवाद कर छात्रों को एकजुट किया।
गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करने की तैयारी
संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच से कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे पंकज पांडेय ने छात्रों से संवाद करते हुए बताया की कल सभी छात्र गांधीवादी तरीके से आयोग के समक्ष प्रदर्शन कर अपना अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। अभी तक के सबसे सर्वाेच्च कटऑफ को देखते हुए छात्र कल एकजुट होंगे।
ऐसे में आयोग अगर कट ऑफ,अंतिम उत्तर कुंजी और अंक पत्र जारी नहीं करता है तो अभ्यर्थी बड़े आंदोलन करने के लिए आगे बढ़ेंगे। समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सफल और असफल हुए। पंकज पांडेय के अनुसार इस वर्ष के प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में आयोग द्वारा कट ऑफ के बारे में कुछ न बताना अभ्यर्थियों के बीच आयोग को लेकर सवाल खड़े करता है।
इस दौरान आज के बैठक में प्रशांत, शिवम, आशीष, अतुल आदि उपस्थित रहे।