प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर मंगलवार को पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद यादव के कुशल पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान "मिशन शक्ति 5.0" के तहत सहायक पुलिस आयुक्त बारा व थाना बारा की मिशन शक्ति /एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना बारा क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा गेस्ट हाउस में बालिकाओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे- सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, सामूहिक विवाह योजना, चिकित्सा संबंधी आयुष्मान योजना व हेल्पलाइन नंबर जैसे- वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर 101 आदि के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जागरूक किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त बारा द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि अगर उनको कोई व्यक्ति आते-जाते, स्कूल-कॉलेज या अन्य कही परेशान करे तो वो बिना डरे इसकी शिकायत तुरंत उपरोक्त हेल्पलाइन 1090 के माध्यम से कर सकती है, जिसका त्वरित निष्तारण करते हुए जरूरी विधिक कार्यवाही की जायेगी । बालिकाओं व महिलाओं द्वारा कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त बारा से कई प्रश्न किये गये जिसका उचित जवाब देकर उनके संदेह का समाधान किया गया ।
जागरूक करने वाली पुलिस टीम का विवरण
सुश्री कुंजलता, सहायक पुलिस आयुक्त, व0उ0नि0 दिनेश सिंह,
उ0नि0 रीतु तिवारी,उ0नि0 शुभम पिपरैया उ0नि रश्मी सोनकर, म0उ0नि0 अलका कुमारी,म0का0 पिंकी यादव, थाना बारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
