स्थानीय लोगों के मुताबिक पटाखे की वजह से लगी ट्रक में आग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। धूमनगंज थाना क्षेत्र के गति चौराहा पर बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां खड़ी एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पटाखे की वजह से ट्रक में आग लगी है।
घटना स्थल गति चौराहा पटाखे की वजह से आग लगना बताया जा रहा है। कर्मचारीयों और राहत कार्य पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आग बुझाने के प्रयास किए। आग लगने की घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाना मुश्किल हो गया था।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
गति चौराहा पर ट्रक में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीl