प्रयागराज (राजेश शुक्ल/राजेश सिंह)। प्रयागराज में अनाम स्नेह परिवार द्वारा दिव्यांगजनों के साथ मिलकर दीपदान कर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग साथियों के जीवन में उजाला और खुशियाँ लाना रहा, जिन्हें समाज का प्रेरणास्रोत माना गया।
इस अवसर पर अनाम स्नेह परिवार के संयोजक, समाजसेवी और शिक्षक नारायण यादव ने कहा, “प्रकाश का यह पर्व दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में एक अहम कड़ी साबित होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि अनाम स्नेह परिवार समाज के हर वर्ग के साथ सहयोग और सम्मान की भावना से कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को उपहार देकर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रविशंकर मिश्र, मधू यादव, अनुराधा, कुशल नाथ (अधिवक्ता), तरुण, सीमा, निशा गुप्ता, पदमा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।