नई दिल्ली। भाग्य के सहारे अंतिम चार में जगह बनाने वाली भारतीय टीम को महिला वनडे वर्ल्ड कप के गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। भारत के लिए यह मैच फाइनल से पहले श्फाइनलश् की तरह होगा। क्योंकि, वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज चोटिल होकर बाहर हो गई हैं। वहीं, इस बड़े मुकाबले से पहले टीम में शेफाली वर्मा की एंट्री हुई है। वह एक साल बाद भारतीय टीम में वापस आई हैं। देखने वाली बात हो कि इस बड़े मुकाबले के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल मैच का टॉस भारतीय समयानुसार, दोपहर 2.30 बजे और मैच 3 बजे से शुरू होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने ऐतिहासिक शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वह महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में शतक बनाने वाली पहली कप्तान बनीं। मौजूदा महिला वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ लौरा ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
