दर्शकों की उमड़ी भीड़,सकुशल मेला हुआ संपन्न
प्रयागराज (राजेश सिंह)। उतरांव थाना क्षेत्र के बलरामपुर बरेठी बाजार का प्राचीन ऐतिहासिक बुढ़वा मंगल मेला सर्वप्रथम गल्ला मंडी जय हनुमान राम लीला कमेटी द्वारा प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की झांकी निकालकर मेले का शुभारंभ किया जाता है। यह प्राचीन ऐतिहासिक बुढ़वा मंगल मेला कई दशक पूर्व से बलरामपुर बरेठी में बुढ़वा मंगल मेला के नाम से जाना जाता है ।इस दौरान हनुमान मंदिर से लेकर चौक मार्केट, शिव कॉलोनी,न्यू बजरंग मार्केट ,शुक्ला मार्केट सब्जी मंडी मार्केट शांति मार्केट, से लेकर बरेठी चौराहा तक बिजली का आकर्षक रंग बिरंगी झालरो एवं रोशनी से सजाया गया था। झालरों एवं की सजावट मेले की शोभा बढ़ा रही थी।रात भर लोगों ने नौटंकी एवं रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया ग्रामीण अंचलों से आए दर्शक मेला देखने के लिए आते हैं ।गुंजन सर्विस सेंटर के प्रोपराइटर नागेंद्र सिंह उर्फ चूंचू एवं शिवा विश्वकर्मा व रामसेवक पत्रकार ने प्रथम चौकी जय मां दुर्गा वस्त्रालय एवं जय मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स, आयोजक अतुल कुमार केसरवानी को अंग वस्त्र एवं पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। और चौकी कलाकारों को भी अंगवस्त्र एवं पुष्पों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर हरिशंकर स्वर्णकार बाबा, शुभम केसरवानी, सतीश केसरवानी, अनिल स्वर्णकार, नितिन केसरवानी, अंकित केसरवानी, विजय केसरवानी, प्रदीप सोनी, मयंक केसरवानी, सभी कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं चौकी के कलाकारों को भी नागेंद्र सिंह ने माल्यार्पण कर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।और चौकी के कलाकारों ने भोलेनाथ का तांडव, मां काली का तांडव, राधा कृष्ण सुदामा जी का रासलीला, से दर्शकों का मन मोह लिया और रात भर नौटंकी एवं रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया मेले में आए हुए झूले व खिलौने एवं गोलगप्पे, गुड़हिया जलेबी,दम आलू का महिलाओं एवं बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास केसरवानी एवं ग्राम प्रधान पति श्री कृष्णा केसरवानी,संदीप केसरवानी उर्फ बच्चा,आए हुए मेला के दर्शकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।बता दे की शांति व्यस्था हेतु पी ए सी बटालियन समेत कई थानों की फोर्स समेत उतरांव थाना अध्यक्ष प्रीतम कुमार तिवारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ बखूबी बुढ़वा मंगल मेला को शांति ढंग से संपन्न कराया।