प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बुधवार को अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सदियापुर, मीरापुर, करेलाबाग इलाकों में एक करोड़ 46 लाख 79 हजार रुपये की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्यों एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बुधवार को अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सदियापुर, मीरापुर, करेलाबाग इलाकों में एक करोड़ 46 लाख 79 हजार रुपये की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्यों एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सदियापुर में वर्षों से निष्प्रयोज्य पड़ी एवं कचराघर बनी भूमि पर सरकारी प्रक्रियाएं पूरी कर मंत्री नंदी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, योगा हॉल और बारादरी का निर्माण और फिर लोकार्पण से मोहल्ले के सैकड़ों बच्चे चहक उठे। बच्चों ने अपनी खुशी का इजहार किया।
मंत्री नंदी ने अपने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। निर्माणाधीन विकास कार्यों की प्रस्तावक प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी इस दौरान मौजूद रहीं। मंत्री ने सदियापुर वसीहाबाद में जाफरी साहब के मकान से योगेंद्र कुशवाहा के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण 16.55 लाख, करैलाबाग में शन्नो देवी के मकान से रंजीत कुमार के मकान एवं भोला निषाद व गया निषाद के मकान तक सीसी रोड का लोकार्पण किया।
इसी तरह नाली निर्माण 11.74 लाख, जेपी चाट से गोंदल, धनिया देवी, दशरथ निषाद के मकान के पास आंतरिक गलियों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण 24.81 लाख, मीरापुर में रणवीर सिंह के मकान से महेश्वानंद मिश्र के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण 24.62 लाख, हर्षवर्धन नगर मीरापुर में शिव गुरु जनरल स्टोर से पवन शास्त्री के मकान होते हुए कंचन मौर्य एवं अवधेश कुशवाहा के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण 16.78 लाख, मीरापुर पंजाबी कॉलोनी में गली का निर्माण 19.02 लाख, मीरापुर में वीर छत्रसाल पार्क के तीनों तरफ रोड निर्माण 15.62 लाख एवं सदियापुर इमली टोला मोहल्ले में स्थानीय लोगों के सार्वजनिक कार्यक्रम हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल का निर्माण कार्य 17.65 लाख का लोकार्पण किया।
मंत्री बोले- डबल इंजन की सरकार में हो रहा सर्वांगीण विकास
मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार का यही प्रयास है कि कोई भी एरिया विकास से वंचित न रहे। इसी संकल्प के साथ हमारी सरकार कार्य कर रही है। प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री बाबूलाल भंवरा, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, महानगर कार्यक्रम प्रभारी दीप द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष गया निषाद, महामंत्री ज्ञान कुशवाहा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुशवाहा, मंत्री सुभाष तिवारी, योगेन्द्र कुशवाहा, पार्षद ऋषि निषाद, युवामोर्चा महामंत्री विनीत निषाद, युवा मोर्चा सदस्य रोहित कनौजिया, सेक्टर संयोजक श्रीमती आभा साहू, बूथ अध्यक्ष आरती निषाद, किरन कपूर, रेनू पाल आदि मौजूद रहे।